
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इस समय हिन्दुओं को जगाने के लिए ‘हिंदू एकता यात्रा’ कर रहे है। अभी उनकी यात्रा यूपी के झांसी में पहुंची, जहां उनके साथ एक घटना हुई। यात्रा के दौरान किसी व्यक्ति ने बाबा पर मोबाइल फेंक दिया, जो उनके सीधे गाल पर जाकर लगा। इस घटना पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, “किसी ने हम पर मोबाइल फेंका है, हमे मिल गया गया है।” इस घटना के बावजूद भी उन्होंने संयम बनाए रखा और लगातार अपने समर्थकों को संबोधित करते रहे यात्रा को शांतिपूर्ण बनाए रखने को कहा।
बताया जा रहा है कि धीरेन्द्र शास्त्री कि यात्रा में फूलों से स्वागत किया जा रह था इसी दौरान किसी ने उनपर मोबाइल फेंक दिया, जिससे उनके गाल पर चोट आ गयी। हालाँकि इसपर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मेरे ऊपर कोई हमला नहीं हुआ है। छोटी सी बात को इतना बड़ा न बनाया जाएं। फूल फेंकते समय किसी ने गलती से मोबाइल भी फेंक दिया। अब मोबाइल उसे वापिस कर दिया गया है। उन्होंने समर्थकों से आग्रह किया कि आगे चलते रहे यात्रा नहीं रुकनी चाहिए। किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है । दोनों प्रदेशों का प्रशासन सख्त है। ये आध्यात्मिक यात्रा है कोई राजनीतिक यात्रा नहीं। सब ठीक-ठाक चल रहा है, हम मंजिल को पाकर रहेंगे और जात-पात मिटा कर रहेंगे। गलत अफवाह न फैलाई जाएं ।
धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का संदेश देने के लिए चल रही है। आज यात्रा का छठा दिन है। इस यात्रा ने लोगों का समर्थन जुटाया है, और लोग बड़ी संख्या में समर्थक बाबा का स्वागत कर रहे हैं।
यात्रा के छठे दिन
धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जारी है। इस यात्रा को जनता का काफी समर्थन मिल रहा है। हजारों लोग भी बाबा के साथ पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं। जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है, वहां फूलों से बाबा का स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी बागेश्वर बाबा के साथ जुड़े थे। इसके अलावा द ग्रेट खाली भी इस यात्रा में शामिल हुए थे।