राज्य

G20 Summit: दिल्ली की सड़कों से हटाए जाएंगे भिखारी, जानें केजरीवाल का प्लान

जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) को ध्यान में रखते हुए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) ने कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) बस अड्डे के पास स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) क्षेत्र से भिखारियों को हटाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए एक खास बैठक भी की गई। इन भिखारियों को रैन बसेरों (Night Shelters) में स्थानांतरित करने की योजना के लिए अधिकारियों ने मंथन किया है। बता दें कि केजरीवाल सरकार ने ही कश्मीरी गेट बस अड्डे के निकट हनुमान मंदिर इलाके से भिखारियों (Beggars) को हटाकर डीयूएसआईबी (DUSIB) के रैन बसेरों में भेजने का आदेश दिया था।

भिखारियों को स्थानांतरित करने संबंधी अभियान पर चर्चा करने के लिए हुई बैठक में समाज कल्याण विभाग समेत दिल्ली पुलिस के पदाधिकारी भी शामिल थे। डीयूएसआईबी के सदस्य बिपिन राय (Bipin Rai) ने कहा, कि भिखारियों को स्थानांतरित होने के बाद भी सरकारी आश्रय गृहों (Government Shelter Homes) में दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

आगे उन्होंने कहा, कि सबसे पहले हम भिखारियों का पता लगाएंगे। फिर उनमें से कितने कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास रहते हैं इसका सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही हम भिखारियों के परिवार के सदस्यों की संख्या का भी पता लगाएंगे। फिर उसी के अनुसार योजना आगे बढ़ाई जाएंगी। इस योजना के लिए डीयूएसआईबी के मुख्य अभियंता के तहत चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो मंगलवार तक संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय करके इन भिखारियों को द्वारका (Dwarka) व अन्य स्थानों पर स्थित रैन बसेरों में स्थानांतरित करने के लिए प्लान तैयार करेंगी।

बता दें कि भारत ने एक दिसंबर को जी 20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। इस बार भारत (India) की मेजबानी में जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल होंगे। इसके सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (Domestic Product) के लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार (Global Business) के 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Related Articles

Back to top button