न्यूज़राज्य

गंभीर बीमारियों के इलाज में सरकार देगी भरपूर आर्थिक मदद : मुख्यमंत्री योगी

 

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार इलाज में धन की कमी को बाधा नहीं बनने देगी। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि दी जाएगी और अच्छे से अच्छे अस्पताल में उपचार कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मरीजों को आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके उपचार के अनुमान (Estimate) को जल्द पूरा कराकर शासन को भेजा जाए, ताकि सहायता राशि समय पर उपलब्ध हो सके।

200 लोगों से की मुलाकात, समस्याएं सुनीं
शनिवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास किया। रविवार सुबह मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 200 लोगों से एक-एक करके मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। प्रार्थना पत्र तत्काल संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक होना चाहिए, ताकि किसी को भी परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जमीन कब्जे या दबंगई के मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, जबकि पारिवारिक विवादों में दोनों पक्षों को बैठाकर आपसी सहमति से समाधान कराया जाए। एक महिला की गुहार पर उन्होंने अधिकारियों को उसे जमीन का पट्टा देने का निर्देश दिया।

बीमारों को मिला भरोसा
जनता दर्शन में इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सरकार हर संभव मदद करेगी और किसी को भी इलाज के लिए पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

 

Related Articles

Back to top button