Gujarat Election 2022: आज थमेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, भगवंत मान और अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

गुजरात (Gujarat) में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 विधानसभा (Assembly) सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए कुल 788 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। आज शाम को गुजरात (Gujarat) में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला रुक जाएगा। इसी वजह से प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल (Political Party) अपनी पूरी कोशिश में लगे हैं। आज गुजरात में राजनीतिक दिग्गज ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इन सबके बीच सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
खरगे ने साधा भाजपा पर निशाना (Kharge targeted the BJP)
गुजरात में चुनाव प्रचार को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोमवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, कि बड़े स्तर के चुनाव में राष्ट्रीय स्तर के नेता भाग लेते हैं और राज्य स्तर के चुनाव में राज्य स्तर के नेताओं को आगे किया जाता है। लेकिन बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री (Prime Minister), गृहमंत्री (Home Minister) और अन्य मंत्रियों को उतारकर यह जाहिर कर रही है कि उसे चुनाव में हार का डर सता रहा है। इसी कारण की वजह से अपनी हार टालने के लिए उसके नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। खरगे ने आगे कहा, कि गुजरात ने देश को एक से बढ़कर एक रत्न दिये हैं जिन्होंने सिर्फ गुजरात को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। जिसमें गांधी-पटेल से लेकर अनेक नाम शामिल हैं। लेकिन अब बीजेपी पटेल के बहाने कांग्रेस पर हमला बोल रही है। आगे उन्होंने कहा, कि राष्ट्रीय नेता पूरे देश के होते हैं, उनके नाम पर सियासत नहीं की जानी चाहिए।
छह रोड शो करेंगे भगवंत मान (Bhagwant Mann will do six road shows)
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। भगवंत मान छह रोड शो करते हुए जनता से आप प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
अमित शाह की चार बड़ी रैलियां (Four big rallies of Amit Shah)
गुजरात में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी चार ताबड़तोड़ रैलियां करते दिखाई देंगे। शाह अपनी रैलियों से भाजपा के पक्ष में लोगों का माहौल बनाएंगे।