चुनावराज्य

Gujarat: भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी शामिल

गुजरात (Gujarat) में बीजेपी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की ताजपोशी हुई। भूपेंद्र पटेल ने आज दूसरी बार सीएम (CM) पद की शपथ ली। इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को मेगा शो (Mega Show) बनाने की पूरी कोशिश की। उनके शपथ ग्रहण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी ने 156 सीटें जीती हैं। कांग्रेस (Congress) के खाते में सिर्फ 17 सीटें ही आई और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 5 सीटों पर जीत हासिल की।

शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ट्वीट के जरिए देखिए फोटो

 

 

Related Articles

Back to top button