Ind Vs Ban: चोटिल अंगूठे से रोहित शर्मा ने खेली दमदार पारी, लोगों का जीता दिल

बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत (India) को हराकर वनडे सीरीज (One Day Series) पर भी कब्जा कर लिया है। दूसरे वनडे (Ind Vs Ban 2nd ODI) में टीम इंडिया (Team India) ने पांच रनों से हार के साथ सीरीज (Series) गंवा दी। लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया (Social Media) पर रोहित शर्मा की खूब तारीफ हो रही है। कैप्टन रोहित शर्मा ने अंगूठे में चोट के बाद भी शानदार पारी खेली और 28 गेंदों में 51 रन बनाए। लेकिन फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। हार के बाद भी फैंस (Fans) उनके बल्लेबाजी खूब तारीफ कर रहे हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उसने 28 गेंदों पर कुल 51 रन बनाए। रोहित शर्मा ने चोटिल अंगूठे के साथ विस्फोटक बल्लेबाज करके पांच छक्के जड़े। उन्होंने मैदान में हर दिशा में छक्के लगाए। उन्होंने अपनी दर्शनीय पारी से फैंस का दिन जरूर बना दिया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी पर देखें ट्विटर रिएक्शन
मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान को दिया खास संदेश दिया
कर्णधार ??#OneFamily #BANvIND @ImRo45 @BCCI pic.twitter.com/cqvrwQYkHt
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 7, 2022