Indian Army: उत्तराखंड के जोशीमठ में बिहार का लाल राहुल कुमार शहीद

उत्तराखंड के जोशीमठ में 4 फरवरी को राहत आपदा कार्य में बचाव के दौरान बर्फ के चपेट में आने से उसमें दब जाने से जोशीमठ में तैनात आर्मी जवान नायक राहुल कुमार सिंह शहीद हो गए। उनके शहादत को सलाम करने के लिए हजारों लोग उनके पैतृक निवास स्थान मुंगेर के रामपुर पहुंचे जहां से उनको अंतिम विदाई देने हजारों लोग सड़क पर उतर आए। उसके बाद हाथों में तिरंगा लिए जुलूस के शक्ल में भागलपुर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पहुंचे। जहां शहीद के छोटे भाई रोहित कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान सड़क के दोनों किनारे जगह-जगह पर लोग खड़ा होकर शहीद पर पुष्पांजलि करते दिखे। अंतिम यात्रा के दौरान राहुल सिंह अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा, सुल्तानगंज घाट पर दानापुर आर्मी कैंट से आए जवानों ने शहीद नायक राहुल कुमार सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी शास्त्र भी दी। इस दौरान युवा जहां अमर सपूत को अपना रोल मॉडल बता रहे थे। वही सरकार से उचित मुआवजा दिए जाने की बात भी कर रहे थे। तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह और सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने भी बिहार सरकार से उचित सम्मान दिलाए जाने की बात भी कही।
कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar