कन्नड़ स्टार पारुल यादव में दिखा करीना जैसा करिश्मा, बेल्जियम की भीड़ ने समझा ‘बेबो’

मुंबई। यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित म्यूज़िक फेस्टिवल टुमॉरोलैंड में उस वक्त एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब कन्नड़ अभिनेत्री पारुल यादव ने अपनी ग्लैमरस उपस्थिति से वहां मौजूद दर्शकों को भ्रमित कर दिया। दर्जनों विदेशी प्रशंसकों ने पारुल को बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान यानी “बेबो” समझ लिया।
पारुल, जिन्होंने इस फेस्टिवल में बेहद स्टाइलिश और आत्मविश्वास से भरी उपस्थिति दर्ज की, आकर्षक ड्रेस और रेज़र-शार्प लुक के साथ वहां पहुंचीं। लेकिन भीड़ को चौंकाने वाली बात थी, उनका चेहरा और हाव-भाव जो करीना से इतने मिलते-जुलते लगे कि लोगों ने बिना सोचे समझे सेल्फी खिंचवाना शुरू कर दिया।
भीड़ में लगातार एक ही आवाज़ गूंजती रही – “क्या ये करीना कपूर हैं?”
कई लोगों ने तो पुष्टि का इंतज़ार भी नहीं किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ पोस्ट कर दिया – “Met Bebo at Tomorrowland!”
पारुल ने इस मज़ेदार स्थिति पर हँसते हुए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सच कहूँ तो मुझे हैरानी तो हुई, लेकिन खुशी भी। करीना एक बेहतरीन कलाकार हैं और अगर लोगों को मुझमें उनकी झलक दिखती है, तो ये मेरे लिए गर्व की बात है।”
सोशल मीडिया पर पारुल की तस्वीरों ने तेज़ी से वायरल ट्रेंड पकड़ लिया। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई:
“करीना की हमशक्ल बेल्जियम में देखी गई!”
“ये पारुल है या बेबो? रुको ज़रा…”
हालांकि जल्द ही लोगों को सच्चाई पता चली कि यह कोई हमशक्ल नहीं बल्कि कन्नड़ सिनेमा की चमकदार स्टार पारुल यादव थीं, जिन्होंने न केवल साउथ इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है बल्कि फैशन और ग्लैमर में भी बॉलीवुड सितारों को टक्कर देने की क्षमता रखती हैं।
इस दिलचस्प वाकये ने न सिर्फ़ पारुल की लोकप्रियता को ग्लोबल स्तर पर मज़बूत किया बल्कि एक बार फिर ये साबित किया कि भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा की अभिनेत्रियां भी इंटरनेशनल स्पॉटलाइट में जगह बना रही हैं।
पारुल ने अपने आत्मविश्वास, शैली और करिश्मे से यह दिखा दिया कि वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक ग्लोबल स्टार इन द मेकिंग हैं – और बेल्जियम की गलियों में गूंजती ‘बेबो’ की गूंज भी अब पारुल के नाम के साथ जुड़ गई है।