देश

Operation Sindhu : विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ईरान से लौटे 110 भारतीयों का दिल्ली में किया स्वागत

हाल के दिनों में मध्य पूर्व में हालात तनावपूर्ण रहे हैं, जिसके चलते वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की गई

नई दिल्ली: भारत सरकार के बहुप्रशंसित #OperationSindhu के तहत आज एक और सफल प्रयास में 110 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित रूप से वापस लाया गया। इन नागरिकों का स्वागत आज दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वयं किया।

स्वागत के दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, “ईरान में जितने भी हमारे देश के लोग हैं, उन सबको सुरक्षित लाने की हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उसको हम पूरा करेंगे। हमारे पास प्लेन तैयार हैं और हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि “आज भी एक विमान भारतीय नागरिकों को लाने के लिए तुर्कमेनिस्तान भेजा जा रहा है।”

इस अभियान के तहत भारत सरकार ने एक बार फिर यह साबित किया है कि संकट की घड़ी में वह अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। भारत के विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों के समन्वय से यह रेस्क्यू मिशन लगातार सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में मध्य पूर्व में हालात तनावपूर्ण रहे हैं, जिसके चलते वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की गई थी। सरकार के इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है।

Related Articles

Back to top button