अध्यात्म

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर रात से कतारबद्ध है श्रद्धालुओं का जनसैलाब

देवघर। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर बैद्यनाथ धाम (Baidyanath Dham) की पावन नगरी में बीते रात से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु रात्रि से ही बाबा का जलार्पण के लिए कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे।

यहां अप्रत्याशित रूप से लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है। सम्पूर्ण रूट के साथ ही बीएड कॉलेज, क्यू कॉम्प्लेक्स, नाथबाड़ी व मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध कांवरियों हेतु सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, बायोटाॅयलेट, लाइट के साथ-साथ पूरे रूट लाइन में शिवधुन बजाने की व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

Back to top button