Mandous Cyclone: खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, कई राज्यों के स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन अलर्ट

Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclonic Storm Mandus) अब और भी ज्यादा खतरनाक रूप लेता नजर आ रहा है। कई राज्यों पर इसका असर भी दिखाई देने लगा है। इसी वजह से तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तीन जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) घोषित कर दिया गया है। रेड अलर्ट पर रहने वाले जिलों में चेंगलपट्टू (Chengalpattu), विल्लुपुरम (Villupuram) और कांचीपुरम (Kanchipuram) शामिल हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर मानसून के सभी पांच उप मंडलों में तेज बारिश होने की आशंका है।
मौसम का अनुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, ये बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे सिस्टम के कारण है। जो तेज होकर एक चक्रवाती तूफान “मैंडूस” बदल गया है। बारिश से तमिलनाडु के सभी पांच उप मंडल (Subdivision) और आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) समेत कई राज्यों को प्रभावित कर सकता है। जिसमें पुडुचेरी (Puducherry) समेत कराईकल (Karaikal), तटीय आंध्र प्रदेश (Coastal Andhra Pradesh), दक्षिण आंतरिक कर्नाटक (South Interior Karnataka), केरल (Kerala) और रायलसीमा (Rayalaseema) शामिल हैं। इसकी वजह से तमिलनाडु में बारिश होगी। यह बारिश अगले तीन दिनों तक होने की संभावना है।
इन इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज (Schools and colleges will remain closed in these areas)
• बारिश के कारण पुडुचेरी के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
• तमिलनाडु के थेनी जिले और कोडाइकनाल में सिरुमलाई क्षेत्र में बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
• बारिश के कारण तमिलनाडु के तूतूकुड़ी में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
• चक्रवात तूफान ‘मैंडूस’ के पूर्वानुमान के आधार पर चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कांचीपुरम के सभी स्कूलों और कॉलेजों को नौ दिसंबर 2022 को बंद रखने का फैसला किया गया है।
प्रशासन अलर्ट (Administration Alert)
तमिलनाडु सरकार ने तूफान के चलते सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) और एसडीआरएफ (SDRF) के 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को तैनात किया गया है। मछुआरों को भी समुद्र में न जाने और अपनी रेस्क्यू नौकाओं के साथ तैयार रहने के आदेश दिए गए है।