Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन भूल से भी न करें ये कार्य, वरना बजरंगबली हो सकते है आपसे नाराज

हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी इष्ट को समर्पित है। इसी तरह से मंगलवार (Tuesday) का दिन भी हनुमान जी (Hanuman) को समर्पित है। हनुमान जी को रुद्रावतार माना जाता है। हनुमान जी स्वयं भी राम भक्त (Ram Bhakt) हैं, इसलिए जो भी भक्त हनुमान जी के साथ श्री राम का स्मरण करता है, उसके सभी कष्ट वह दूर कर देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव (Shanidev) भी हनुमान जी से भय रखते हैं इसी वजह से ये माना जाता है कि मंगलवार का व्रत करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का अशुभ प्रकोप कम हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसे कार्य है जो मंगलवार के दिन नहीं करने चाहिए। यदि आप गलती से भी वह कार्य करेंगे तो हनुमान जी आपसे नाराज हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपको काफी कष्ट का सामना भी करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं वो कौन से कार्य हैं जो मंगलवार के दिन भूल से भी नहीं करने चाहिए।
भूल से भी न करें मंगलवार के दिन ये कार्य (Do not do this work on Tuesday even by mistake)
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से घर-परिवार में क्लेश होता है। इसी वजह से मंगलवार के दिन नया वाहन नहीं खरीदना चाहिए।
2. मंगलवार के दिन घर में स्टील के बर्तन और धार वाली चीजें (नेल कटर, चाकू और कैंची) नहीं खरीदनी चाहिए।
3. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन बाल या नाखून काटना, शेविंग करना अशुभ होता है। इन कामों को करने से धन और बुद्धि दोनों की हानि होती है।
4. मंगलवार के दिन किसी भी काम में निवेश नहीं करना चाहिए और न ही किसी को उधार देना चाहिए। ऐसा करने से पैसे का नुकसान हो सकता हैं।
5. मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए केसरिया या नारंगी (saffron or orange) रंग के कपड़े पहनने चाहिए।