MANISH KASHYAP : तमिलनाडु मामले में फेक न्यूज़ फ़ैलाने को लेकर मनीष कश्यप पर FIR दर्ज़

तमिलनाडु (Tamilnadu) में प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट हुई या नहीं, इस पर बिहार में बवाल मचा हुआ है। कुछ अखबारों और टीवी चैनलों पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई की खबर प्रकाशित होने के बाद नीतीश सरकार हरकत में आई थी। तब सच्चाई का पता लगाने बिहार से उच्चपदस्थ अधिकारियों की एक टीम तमिलनाडु गई थी। उससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने दुर्व्यवहार की खबरों को फर्जी बताते हुए दावा किया था कि उनके प्रदेश में प्रवासियों का काफी सम्मान किया जाता है और तमिल जनता दूसरे राज्यों से आए लोगों के साथ काफी शांति और सद्भाव से रहते है।
यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) समेत कुल चार लोगों के खिलाफ एफआईआईर दर्ज कर ली गई। इससे भड़के यूट्यूबर ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर मीडिया का गला घोंटने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव को 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।
अब मनीष का ट्विटर (Twitter ) अकाउंट भी बंद हो गया है। हालांकि ये बात अभी साफ़ नहीं है कि मनीष ने खुद से अपना अकाउंट बंद किया है या ये कार्रवाई ट्विटर द्वारा की गई है। राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ता ये दावा जरूर कर रहे हैं कि ये कार्रवाई मनीष की शिकायत करने के बाद की गई है। लेकिन मनीष कश्यप को समर्थन देने वालों पर उनके कुछ पुराने ट्वीट भारी पड़ रहे हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुराने ट्वीट्स के ज़रिए उन्हें घेरने का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी है।