देश

Manish Sisodia Arrested By CBI: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP का जबरदस्त प्रदर्शन

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को रविवार को आबकारी नीति (Excise Policy) के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अरविंद केजरीवाल ने निर्दोष बताया था। अब आप (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ये दावा किया है, कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। केजरीवाल ने कहा, कि बिना किसी सबूत के सीबीआई को सिसोदिया को गिरफ्तार करना पड़ा, क्योंकि उनपर राजनीति दबाव काफी ज्यादा था।

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखकर कहा, ‘मुझे बताया गया है, कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। मेरे मन में उन सबके लिए बहुत सम्मान है। उनके पास मनीष के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है। फिर भी उनको गिरफ्तार करने का सीबीआई के पास राजनीति दबाव इतना ज्यादा था, कि आखिर अधिकारियों को अपने राजनीतिक आकाओं का आदेश मानना ही पड़ा।’

बीजेपी दफ्तर पर आप का जबरदस्त प्रदर्शन
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी हमलावर है। आप (AAP) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने इन सबको देखकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए। आप का जबरदस्त प्रदर्शन देखकर दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button