भागलपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत के दौरे से पहले अलर्ट जारी, ISI से है खतरा

भागलपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत के दौरे से पूर्व मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। भागलपुर पुलिस को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सूचनानुसार मोहन भागवत को ISI, माओवादी व कट्टरपंथियों से खतरा बना है। इसलिए कार्यक्रम को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। इसको लेकर SSPआनंद कुमार व SDM धनंजय कुमार अलर्ट हैं लगातार महासभा के लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं। वहीं SSP ने महर्षि मेंहीं के उस गुफा का भी भ्रमण किया है जिसका मोहन भागवत दर्शन करेंगे। सुरक्षा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि हमलोग अलर्ट हैं एसएसपी ने निरीक्षण भी किया है। सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस बलों की नियुक्ति सुनिश्चित करा रहे हैं | किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। संवेदनशील स्थानों पर बलों की तैनाती होगी। समिति से लगातार बातचीत हो रही है। सीसीटीवी निगरानी भी रहेगी साथ ही सादे लिवास में पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा।
वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि वो जेड प्लस प्रोटेक्टी है। कार्यक्रम स्थल और आवागमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब HAI कि 10 फरवरी को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में सद्गुरु निवास स्थल का लोकार्पण किया जाएगा साथ ही महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज पर बनने वाली डॉक्युमेंट्री KE पोस्टर का लोकार्पण किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत कई हस्ती पहुंचेंगे। मोहन भागवत का यहां तीन घण्टे 45 मिनट का कार्यक्रम है। यहाँ वो महर्षि मेंहीं के तपस्या स्थल प्रसिद्ध गुफा का भी दर्शन करेंगे | उसके बाद नवगछिया के रास्ते प्रस्थान कर जाएंगे।
कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar