चुनाव

MCD Election Voting: दिल्ली में “छोटी सरकार” के लिए वोटिंग जारी, शाम 5.30 बजे तक होगी वोटिंग

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Elections) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। स्थानीय निकाय चुनाव (MCD) में 250 वार्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। सुबह आठ बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। MCD के इस चुनाव में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), निगम में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। बता दें MCD चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली (Delhi) में 100 साल से ज्यादा उम्र के 229 वोटर्स (Voters) हैं, जबकि 80 से 100 साल के बीच वोटर्स (Voters) की संख्या दो लाख चार हजार तीन सौ एक (2,04,301) है।

दिल्ली पुलिस ने की MCD चुनाव में मतदान की अपील (Delhi Police appeals to vote in MCD elections)
दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Elections) में वोटिंग के दिन दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) ने लोगों से वोट देने की अपील की है। दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘कि मतदान आपका अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है। इसलिए मतदान अवश्य करें।’ इसी ट्वीट को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के हैंडल से रिट्वीट भी किया गया।


Related Articles

Back to top button