चुनाव

MCD Election Voting: सीएम केजरीवाल की मतदाताओं से अपील, कहा- ईमानदार और कामकाजी पार्टी को दें वोट

दिल्ली में आज MCD चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कुल 250 वार्ड में 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज जनता कर रही हैं। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने निगम चुनाव (MCD) में वोटिंग के बीच लोगों से वोट देने की अपील की है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, कि ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ़ और अच्छे लोगों को ही वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें। दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। सिर्फ उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे और साफ़ सुथरा करेंगे। काम करने वालों को ही वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें।

दिल्ली को साफ रखने के लिए वोट (Vote to keep delhi clean)
MCD चुनाव पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, कि 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। सिसोदिया ने आगे कहा, कि एमसीडी का काम दिल्ली का कूड़ा साफ करना, व्यापारियों को ईमानदारी से लाइसेंस देना, गलियां बनवाना, पार्कों की साफ-सफाई करवाना है। इसलिए आप अपना वोट यह सोच कर दें, कि आप वोट दिल्ली को साफ और स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button