मीडिया

Media News: पत्रकार सोनू ओझा ने नए साल पर न्यूज एजेंसी से किया नई पारी का आगाज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रयागराज (Prayagraj) की मूल निवासी पत्रकार सोनू ओझा ने अपनी नई पारी की शुरुआत न्यूज एजेंसी ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) को जोइन करके की है। उन्होंने यहां पर बतौर स्पेशल करेसपॉन्डेंट जॉइन किया है। वह अपनी यह जिम्मेदारी कोलकाता से संभालेंगी।

सोनू ओझा को मीडिया में काम करने का 12 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘सहारा समय’ (Sahara Samay) से की थी। इसके बाद वह एक दशक से ज्यादा समय से बंगाल के प्रमुख हिंदी अखबार ‘सन्मार्ग’ (Sanmarg) में रहीं। जहां से अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और नई पारी शुरू की है।

Related Articles

Back to top button