देशन्यूज़

राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, कहा सिस्टम में गड़बड़ी है

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने यहां कारोबारियों और प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की है। अमेरिका के बोस्टन में राहुल गांधी ने भारत के चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। लोकसभा में विपक्ष ने कहा कि हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल साफ है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है।

इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘युवाओं, लोकतंत्र और बेहतर भविष्य की आवाज राहुल गांधी, आपका अमेरिका में स्वागत है। आइए सुनें, सीखें और साथ मिलकर निर्माण करें।’’ राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे के दौरान ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान भी देंगे और छात्रों से बातचीत भी करेंगे। राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के सदस्यों से भी मिलेंगे।

राहुल गाँधी का बयान

राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने यह कई बार कहा है…महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वयस्कों की संख्या से अधिक लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है। एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप हिसाब लगाए तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ…जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने ना केवल मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हम वीडियोग्राफी के लिए ना कह सकें।”

 

Related Articles

Back to top button