टेक्नोलॉजी

Meta: मेटा का एक्शन, बंद किए भारतीय कंपनी के 40 से अधिक फर्जी अकाउंट

सोशल मीडिया (Social Media) की दिग्गज कंपनी मेटा ने फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक भारतीय फर्म (Indian Firm) द्वारा संचालित 40 से अधिक अकाउंट्स को बंद किया है। मेटा का कहना है, कि इन अकाउंट्स को साइबर रूट रिस्क एडवाइजरी द्वारा चलाया जा रहा था। वह सोशल इंजीनियरिंग और फिशिंग में लगे हुए थे। फर्म इन अकाउंट्स का इस्तेमाल करके लोगों को बहलाने और हैकिंग (Hacking) जैसे काम किया करती थी। मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक से चीन (China) के एक अज्ञात फर्म द्वारा संचालित लगभग 900 फर्जी अकाउंट्स के नेटवर्क को भी हटाया दिया है।

मेटा के मुताबिक, फर्म की हैकिंग एक्टिविटी भारत (India), कजाकिस्तान (Kazakhstan), जिबूती (Djibouti), सऊदी अरब (Saudi Arab), म्यांमार (Myanmar), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और ताइवान (Taiwan) जैसे देशों में की जाती थी। ये गतिविधियां व्यापारी, सरकारी अधिकारियों, वकीलों (Lawyer), डॉक्टरों (Doctor), कार्यकर्ताओं, पत्रकारों (Reporters) पर केंद्रित थी। ये फर्म लोगों के फोन, कंप्यूटर और ऑनलाइन अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल को फर्जी अकाउंट द्वारा हैक करने का काम कर रही थी।

इस फर्म द्वारा टारगेट के ऑनलाइन अकाउंट में लॉगिन क्रेडेंशियल्स जानकारी चुराने के लिए स्पूफ डोमेन का इस्तेमाल किया जाता था। मेटा के मुताबिक, साइबर रूट ने दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ विश्वास हासिल करने के लिए और अधिक विश्वसनीय दिखने के लिए फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल किया। मेटा का कहना है, कि पिछले साल से कंपनी ने भारत सहित दुनिया भर के स्पाइवेयर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका (United States), चीन (China), रूस (Russia) और इजराइल (Israel) शामिल हैं। इन फर्मों ने लगभग 200 देशों के लोगों को निशाना बनाया है।

Related Articles

Back to top button