देश

Milk Price Hike: अमूल ने दिया महंगाई का बड़ा झटका, तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

गुजरात डेयरी (Gujarat Dairy) को-ऑपरेटिव अमूल (Amul) ने दूध के दाम में इजाफा करने का ऐलान किया है। दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। बयान के अनुसार, इस बदलाव के बाद अमूल गोल्ड (Amul Gold) की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा (Amul Fresh) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय (Amul Cow) का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस (Amul A2 Buffalo) के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।

अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में ही इसकी कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। उस दौरान कहा गया था, कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि की वजह से की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वृद्धि को ध्यान में रखते हुए इनपुट लागत में हमारे सदस्य संघों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में आठ-नौ प्रतिशत की वृद्धि की है। बता दें कि दिसंबर में मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

Related Articles

Back to top button