चुनाव

Municipal Election: DSP ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की वोट डालने की अपील

बिहार (Bihar) में निकाय चुनाव को बिगुल बज चुका है। बिहार में नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) में 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी भी कर ली है। पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा और 20 दिसंबर को मतगणना होगी।

वहीं 18 दिसंबर को भागलपुर (Bhagalpur) में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिसको लेकर देर शाम डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ गौरव कुमार (Dr Gaurav Kumar) के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। इस दौरान डीएसपी डॉ गौरव कुमार (Gaurav Kumar), सर्किल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर (Ratanlal Thakur), थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार (Ranjan Kumar), बजरा दल के प्रभारी सूरज कुमार (Suraj Kumar) ने अबजूगंज, शाहाबाद चौक सहित अन्य वार्ड में फ्लैग मार्च निकालते हुए भयमुक्त मतदान करने की लोगों से अपील की। डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया, कि 18 दिसम्बर को नगर निकाय का मतदान होना है। जिसके लिए नगर परिषद सुल्तानगंज में 64 बूथ बनाए गए हैं। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा, कि सभी मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो हमें सूचना दें। ताकि उस पर कार्यवाही हो सके। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हुए।

कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar

Related Articles

Back to top button