
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दोहराया कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। दरहसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद देश से समाप्त हो जाएगा। साथ ही उन्होंने नक्सलियों से अपील भी की है कि हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास के रास्ते को चुनें। अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगा।
अमित शाह का ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है.” प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे थे तो काफी आशंका जताई गई, लेकिन सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबलों ने कुछ नहीं होने दिया।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिनमें एसएलआर, एके-47, बीजीएल लॉन्चर, इंसास राइफल, पॉइंट 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, और विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं।