Pathan Release: शाहरुख के फैंस का ऐसा जश्न आपने कभी नहीं देखा होगा

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (SHAHRUKH KHAN) और दीपिका पादुकोण (DEEPIKA PADUKONE) की फिल्म ‘पठान’ इतने बवाल के बाद आज देशभर के थिएटरों पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीजिंग पर सिनेमा हॉल संचालकों में कई जगह डर और असमंजस का माहौल देखने को मिला। वहीं फिल्म के विरोध में हिंदू संगठन भी सड़कों पर उतरे और कई जगह पठान के पोस्टर भी जलाए गए। इसके चलते आज का दिन गहमागहमी भरा रह सकता है। लेकिन इन सबके बावजूद भी शाहरुख खान के फैंस रुके नहीं और मूवी देखने पहुंचे हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई तक पठान की रिलीज का जश्न मनाया गया। लेकिन फैंस का ऐसा जश्न आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
कई थिएटरों पर भारी भीड़ देखने को मिली।
पठान देखने पहुंचे शाहरुख के फैंस पठान की टीशर्ट पहने हुए नजर आए।
उन्होंने पठान की मूवी का एक पिक्चर वाला बड़ा सा केक भी कट किया।
पठान रिलीज पर फैंस बेहद खुश नजर आए और उन्होंने खूब इंजॉय किया।