बोनी कपूर को फिर आई श्रीदेवी की याद, एक्ट्रेस की 5वी पूर्णयतिथि से पहले शेयर की उनके साथ की आखिरी तस्वीर

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) जब इस दुनिया से गईं तो सभी को हिला कर रख दिया था। उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में तब हुई थी जब वो घर से दूर थीं दुबई गयी हुई थी। वो 24 फरवरी 2018 में दुनिया को अलविदा कह गई थीं। वहीं, अब उनके जाने का दर्द फिर से याद आ गया जब श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर सामने आई। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने उनकी आखिरी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उन्हें याद किया।
बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर पत्नी की पुण्यतिथि से 1 दिन पहले उन्हें याद किया। उन्होंने श्रीदेवी की एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है, जिसे उन्होंने श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर बताई है। ये फोटो एक शादी के मौके पर ली गई थी, जिसे अटेंड करने श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई गई थीं। तस्वीर में श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर और खुशी कपूर दिख रहे हैं लेकिन जाह्नवी कपूर की कमी है। उस वक्त जाह्नवी अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं इसलिए वो मां के साथ दुबई नहीं गई थीं।
इस फोटो को शेयर कर बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ बिताए आखिरी पल याद किए । वहीं, फैंस भी फोटो पर इमोशनल हो रहे हैं। बता दें कि श्रीदेवी के निधन को 5 साल हो गए हैं लेकिन उनके जाने का गम अभी भी उतना ही दर्द देता है। कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने भी अपनी मां को याद करते हुए उनके साथ की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।