
18 जुलाई, मोतिहारी (बिहार) — बिहार आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी की धरती से राज्य को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस साल छठी बार और प्रधानमंत्री बनने के बाद 53वीं बार बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने इस दौरे को “बिहार की विकास यात्रा का ऐतिहासिक दिन” करार दिया।
पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक नगर मोतिहारी में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया, आईटी सेक्टर, स्टार्टअप हब और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ रेलवे कनेक्टिविटी को एक नई गति देने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने कहा – “आज का दिन बिहार के विकास का नया अध्याय”
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर साझा पोस्ट में लिखा— “बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11:30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जिससे अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।”
चार नई अमृत भारत ट्रेनें – बिहार से देश के प्रमुख शहरों तक तेज़ कनेक्टिविटी
मोदी सरकार की अमृत भारत योजना के तहत बिहार को चार नई सुपरफास्ट ट्रेनों की सौगात मिली, जो राज्य को दिल्ली, लखनऊ और गोमतीनगर जैसे बड़े शहरों से जोड़ेंगी:
1. राजेंद्र नगर–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (03261)
⏱ रवाना: सुबह 11:45 | 🛤 स्टॉप: पटना, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय आदि | 🕓 गंतव्य: अगली सुबह 4:00 बजे
2. भागलपुर–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
⏱ रवाना: सुबह 11:45 | स्टॉप: जमालपुर, गया, सासाराम, वाराणसी, अयोध्या कैंट आदि
3. दरभंगा–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
⏱ रवाना: सुबह 11:45 | स्टॉप: सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या कैंट आदि
4. बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
⏱ रूट और स्टॉपेज की जानकारी जल्द
विकास की झड़ी – 7000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री के इस दौरे में जो परियोजनाएं लॉन्च और शिलान्यास की गईं, उनमें शामिल हैं:
रेलवे और सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
बिजली और सिंचाई प्रोजेक्ट्स
आईटी पार्क और स्टार्टअप हब
इन योजनाओं से बिहार में रोजगार के नए अवसर बनेंगे और राज्य को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जनता में भारी उत्साह
पीएम मोदी की जनसभा को लेकर मोतिहारी में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। रेलवे स्टेशन, सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई। जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने यह साफ़ कर दिया कि जनता को पीएम की योजनाओं से गहरी उम्मीदें हैं।