देश

PM Narendra Modi: “PM मोदी की हत्या…” का बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Pateria) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर दिए विवादित टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) के हट्टा से सुबह करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया। दरअसल, सोमवार को पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था। जिसमें वह चुनाव जीतने की और ‘पीएम मोदी की हत्या’ (PM Modi’s assassination) की बात करते नजर आ रहे थे। वीडियो में पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते है, कि पीएम मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। पीएम मोदी धर्म (Religion) जाति (caste), भाषा (language) के आधार पर देश को बांट देंगे। आगे वह कहते है कि दलितों (Dalits), आदिवासियों (Tribals) और अल्पसंख्यकों (Minorities) का जीवन खतरे में है। यदि संविधान को बचाना है, तो पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हालांकि, बाद में राजा पटेरिया ने वीडियो में हत्या (Murder) शब्द को हार की परिभाषा दी। उन्होंने कहा, कि उनका मतलब था अगले चुनाव में मोदी को हराओ। ये फ्लो में हो गया।

राजा पटेरिया के इस बयान को लेकर उनकी काफी निंदा की गई और गिरफ्तारी की मांग भी की गई। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा, कि “भारत जोड़ो यात्रा” (Bharat Jodo Yatra) का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है। पीएम मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं। वह संपूर्ण देश की आस्था और श्रद्धा के केंद्र है। कांग्रेस के लोग मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते, इसलिए वह मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं। यह विद्वेष की पराकाष्ठा और घृणा की अति है। कांग्रेस की असली भाव दिख रहे हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। एफआईआर की जा रही है। उसके बाद कानून अपना काम करेगा।

Related Articles

Back to top button