एशियन चैंपियनशिप की तैयारी शुरू, एशियाई खेलों से पहले निशानेबाजों की वर्चस्व पर नजर

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष निशानेबाजों ने 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (एएससी) की तैयारी के लिए डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में जुटना शुरू कर दिया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 30 अगस्त तक कजाखस्तान के शायमकेंट शहर में आयोजित की जाएगी। इस बार भारत अपने इतिहास की सबसे बड़ी निशानेबाजी टीम के साथ भाग ले रहा है, जिसमें कुल 182 खिलाड़ी शामिल हैं।
टीम में पिस्टल, राइफल और शॉटगन के ओलंपिक व गैर-ओलंपिक दोनों वर्गों के निशानेबाज शामिल हैं। यह टूर्नामेंट एशियाई खेलों से पहले भारतीय निशानेबाजों के लिए क्षेत्रीय दबदबा कायम करने का बड़ा मौका होगा।
इससे पहले देहरादून (राइफल व पिस्टल) और भोपाल (शॉटगन) में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों के बाद अब यह अंतिम तैयारी शिविर शुरू हुआ है। 182 खिलाड़ियों में से 35 सीनियर और 36 जूनियर निशानेबाजों को सरकार की ओर से सहायता मिलेगी, जबकि अन्य खिलाड़ी अपने निजी खर्च पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में इस बार कुल 28 देशों के 734 एथलीट भाग लेंगे। मेज़बान कजाखस्तान 100 से अधिक निशानेबाजों के साथ दूसरे सबसे बड़े दल के रूप में भाग लेगा, जबकि दक्षिण कोरिया 70 और चीन 47 निशानेबाजों को भेजेगा।
भारतीय दल के अलग-अलग बैचों की रवानगी तय कर दी गई है – पिस्टल और स्कीट निशानेबाज 14 अगस्त को, राइफल निशानेबाज 17 अगस्त को, अन्य खिलाड़ी 20 अगस्त को और गैर-ओलंपिक इवेंट्स में भाग लेने वाले निशानेबाज 24 अगस्त को कजाखस्तान के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि पिछली यानी 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कुल 19 पदक (6 स्वर्ण, 8 रजत, 5 कांस्य) जीतकर पदक तालिका में चीन और दक्षिण कोरिया के बाद तीसरा स्थान हासिल किया था।
इस बार भारत की कोशिश होगी कि वह इस प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए एशियाई खेलों से पहले अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर दे।