मीडिया

Ravish Kumar: NDTV से वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने दिया इस्तीफा

NDTV इंडिया के जाने-माने वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी (NDTV) के चर्चित चेहरे रवीश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई कार्यक्रमों को होस्ट किया, जिनमें रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम शामिल हैं। रवीश को पत्रकारिता में योगदान के लिए दो बार रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार और 2019 में मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।

एनडीटीवी  समूह की अध्यक्ष सुपर्णा सिंह ने संस्थान के वरिष्ठ संपादक रवीश कुमार के इस्तीफे को लेकर कहा, “कि रवीश कुमार जैसे लोगों को प्रभावित करने वाले पत्रकार विरले होते हैं। यह उनके बारे में लोगों की जो प्रतिक्रिया है उसमें दिखता है।” सुपर्णा सिंह ने मीडिया समूह को भेजे आंतरिक ईमेल में कहा, रवीश कुमार ( Ravish Kumar) दशकों से NDTV का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। NDTV में उनका योगदान बहुत ज्यादा रहा है और हम जानते हैं कि वह अपनी नई पारी में भी सफल होंगे।

रवीश कुमार के NDTV से इस्तीफा देने के बाद से कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं और प्रेम दर्शाया हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ ट्वीट दिखाने जा रहे हैं।

राजस्थान युवा कांग्रेस Rajasthan Youth Congress
दुनिया में कोई भी ऐसा नोट नहीं बना, जो रवीश कुमार को खरीद सके।

 

रवीश रंजन शुक्ला Ravish Ranjan Shukla
हर लड़ाई जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती है, कुछ लड़ाइयां इसलिए भी लड़ी जाती हैं। ताकि लोगों को पता रहे कि कोई था जो मैदान में खड़ा था : रवीश कुमार

 

प्रभाकर कुमार मिश्रा Prabhakar Kr Mishra
रवीश कुमार ने सबको बौना कर दिया है !

 

अखिलेश तिवारी Akhilesh Tiwari 
पत्रकारिता करनी हो तो रवीश कुमार के जैसे करिए… जिसको रोकने के लिये चैनल ही खरीदना पड़े और अपनी कीमत भी रवीश कुमार जैसी बनाओ। जिसको खरीदने के लिये सभी लोग लगे हों लेकिन सभी फेल हो जायें..!

 

अशोक कुमार पांडेय Ashok Kumar Pandey
ख़बर आ रही है कि भाई Ravish Kumar ने NDTV से इस्तीफा दे दिया। अडानी की टीम के साथ काम करना उनके लिए अपमानजनक ही होता। लेकिन चुप रहना तो कायरों का काम है, रवीश को तो बोलना ही है। उनका यूट्यूब चैनल आ ही चुका है। अब शायद वह और खुलकर बोल सकें।
मैं तो यही कहूँगा- आज़ादी मुबारक


Related Articles

Back to top button