Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के लिए मसीहा बनकर आया ड्राइवर सुशील कुमार, राज्य परिवहन निगम ने किया सम्मानित

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कल एक्सीडेंट हो गया था। पंत की कार दिल्ली-देहरादून (Delhi-Dehradun) राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में वो जैसे-तैसे बच गए, लेकिन कार पूरी तरह खाक हो गई। जिसके बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर द्वारा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की टीम ऋषभ पंत की हालत का पता लगाने के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) के लिए रवाना हो गई है। जरूरत पड़ने पर पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जाएगा।
डीडीसी डायरेक्टर श्याम शर्मा के अनुसार, ऋषभ पंत की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। बीसीसीआई के डॉक्टर भी लगातार मैक्स अस्पताल के संपर्क में हैं। पंत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जाने की काफी संभावना है। जानकारी के अनुसार, लिगामेंट की चोट से उबरने में उन्हें लगभग 9 महीने का समय लग सकता है।
बस ड्राइवर को मिला सम्मान
पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट होते ही उसमे आग लग गई थी। जिसके कारण गाड़ी जलकर खाक हो गई। लेकिन गनीमत है कि उसी दौरान वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार मसीहा बनकर आए और उन्होंने ऋषभ पंत की जान बचा ली। ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने मिलकर पंत को जलती कार से बाहर निकाला। उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सुशील कुमार के इस कार्य के लिए हरियाणा राज्य परिवहन निगम ने उन्हें सम्मानित किया है।
हरियाणा राज्य परिवहन निगम द्वारा बस ड्राइवर सुशील कुमार (Sushil kumar) और कंडक्टर परमजीत (Paramjeet) को सम्मानित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार भी दोनों को सम्मानित कर सकती है। हरियाणा राज्य परिवहन निगम के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने कहा, कि पानीपत लौटने पर हमने उन्हें अपने कार्यालय में एक प्रशंसा पत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया।