“परम सुंदरी” का रोमांटिक बारिश गीत “भीगी साड़ी” — अदनान और श्रेया के सुरों में भीगी मोहब्बत

मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म परम सुंदरी के चार्टबस्टर रोमांटिक गीत परदेसिया के बाद, मैडॉक फिल्म्स और यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने दूसरा गाना भीगी साड़ी रिलीज़ कर दिया है। जहां परदेसिया ने क्लासिक हिंदी फिल्मी प्रेम गीतों की याद ताज़ा की थी, वहीं भीगी साड़ी बारिश में भीगे रोमांस और जोश का जादू लेकर आया है।
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस गाने में बारिश की बूंदों के बीच लय और प्रेम की अनूठी कहानी बुनते दिखाई दे रहे हैं। यह गीत अदनान सामी की लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की वापसी का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने सदाबहार गायिका श्रेया घोषाल के साथ मिलकर शरारत और चुलबुलेपन का नया रंग भरा है। सचिन-जिगर की संगीत रचना और अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे बोल इस गाने को एक खास पहचान देते हैं।
शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा— “बारिश के गानों का जादू कालातीत होता है। मैंने बचपन से फिल्मों के सबसे यादगार पल बारिश में होते देखे हैं और अब ‘भीगी साड़ी’ का हिस्सा बनना एक सपना सच होने जैसा है। बारिश में नाचना, हर धड़कन और हर भावना को महसूस करना—यह अद्भुत अनुभव था।”
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “‘भीगी साड़ी’ ऊर्जा, रोमांस और मानसून के उस क्लासिक माहौल से भरपूर है जिसे हम सभी पसंद करते हैं। शूटिंग के दौरान हमें बेहद मज़ा आया और अदनान व श्रेया की आवाज़ ने इसे और भी खास बना दिया है।”
अदनान सामी ने इस गाने को “सदाबहार पुरानी यादों और समकालीन अंदाज़ का खूबसूरत संगम” बताया और श्रेया की आवाज़ को इसकी जान करार दिया। वहीं श्रेया घोषाल ने कहा—
“बॉलीवुड का रोमांस बारिश के बिना अधूरा है और ‘भीगी साड़ी’ उस जादू को बखूबी कैद करता है। अदनान के साथ गाना एक यादगार अनुभव रहा।”
भीगी साड़ी सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि संगीत, बारिश और मोहब्बत के मेल का एक ऐसा सिनेमाई अनुभव है जो दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ेगा।