खेल

Sachin Tendulkar Statue: वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा क्रिकेट के भगवान का स्टेच्यू

पूरी दुनिया में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लोग आज भी क्रिकेट (Cricket) का भगवान मानते हैं। दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर उनके होम ग्राउंड वानखेड़े में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। जन्मदिन के मौके को खास बनाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन (Maharashtra Cricket Association) यह आयोजन करने जा रहा है। इसे मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster) ने यादगार अनुभव बताया है।

सचिन ने वानखेड़े में ही खेला था आखिरी मैच
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए वानखेड़े का ग्राउंड बहुत ज्यादा खास है। क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड है। इसके साथ ही उन्होंने इसी मैदान पर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी खेला था। भारत ने वानखेड़े ग्राउंड पर ही साल 2011 में वर्ल्ड कप जीता था और उस वक्त टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर बिठाकर ग्राउंड का चक्कर लगाया था।

प्रतिमा का वनडे वर्ल्ड कप के दौरान किया जाएगा अनावरण
सचिन ने 50वें जन्मदिन के अवसर पर दिए जाने वाले इस खास गिफ्ट के बारे में कहा, कि यह दिल छू लेने वाला अनुभव है। अपने घर में इस तरह का सम्मान पाना, किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने की तरह होता है। जानकारी दें कि प्रतिमा को लेकर एमसीए की ओर से बयान जारी किया गया है। एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत में भारत में एकदिवसीय विश्व कप के अवसर पर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button