मनोरंजन

बिग बॉस 16 के घर से बाहर हुए अब्दु रोजिक

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का अपकमिंग एपिसोड अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के फैंस के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है। बिग बॉस 16 का नया प्रोमो (Promo) सामने आया है। जिसमें अब्दू रोजिक घर से बाहर आते नजर आए है। जिसको देख कर अब्दु रोजिक के फैंस का दिल टूट गया है और वह बेहद निराश हो गए है। अब्दू के घर से बाहर निकलते ही शिव (Shiv) और साजिद खान (Sajid Khan) बेहद रोते हुए नजर आए है।

बिग बॉस के बारे में लगातार ये खबर आ रही थी कि अब्दु रोजिक शो से एलिमिनेट (Eliminate)  होने वाले हैं। लेकिन अब प्रोमो देख ये क्लीयर हो गया है, कि बिग बॉस में अब्दु रोजिक की जर्नी खत्म हो गई है। बिग बॉस के इस प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, कि 16 सीजन में ये पहली बार हो रहा है। इसके बाद अब्दु टनल की तरफ जाते हुए बाहर निकल जाते हैं। प्रोमो में निम्रत (Nimrat) उनसे कहती हैं अब्दु अभी रुको। उसके बाद घरवाले टनल के पास आकर खड़े हो जाते हैं। अब्दु के जाते ही बिग बॉस हाउस के सभी कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो जाते हैं और फिर एक के बाद एक सबको रोते हुए दिखाया गया है। जिसमें शिव, साजिद खान, निम्रत और टीना दत्ता (Tina Dutta) सिसक-सिसक कर रोते हुए दिखते है।

साजिद को पहले से हो गया था अहसास
पूरे सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है, कि साजिद खान को किसी के लिए रोता देखा गया है। सब जानते हैं कि अब्दु रोजिक और साजिद खान का खास बॉन्ड था। इसी वजह से शायद साजिद को पहले से ही एहसास हो गया था, कि अब्दु जाने वाले हैं। लेकिन अब्दु रोजिक के जाने के बाद जिस तरह से सारे घरवाले रो रहे हैं। घरवालों को रोता देख ये पता चलता है कि ‘छोटा भाईजान’ हर किसी के लिए कितना अजीज था।

Related Articles

Back to top button