मनोरंजन

Sidnaaz: सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं शहनाज, कहा- ‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी’

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के सबसे खास दोस्त और एक शानदार एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन शहनाज व फैंस (Fans) की यादों में और उनके दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। इस दिन के मौके पर हर किसी को शहनाज के खास मैसेज का इंतजार रहता है।

बता दें कि आज सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) पर शहनाज गिल ने एक्टर (Actor) की मुस्कुराते हुए प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर शेयर की है। साथ ही शहनाज ने सिद्धार्थ की तस्वीर के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- एक दिन मैं तुमसे फिर मिलूंगी। शहनाज ने सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके नाम का केक भी काटा है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।

शहनाज ने रात के 12 बजे सिद्धार्थ के साथ कई प्यारी सी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज के साथ शहनाज ने सिद्धार्थ को याद भी किया। शहनाज की इस पोस्ट को देखकर फैंस बेहद इमोशनल (Emotional) हो रहे हैं। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आई थी। इन दोनों के बीच की नोकझोंक लोगों को बहुत क्यूट लगती थी। शहनाज और सिद्धार्थ के कारण ही बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) टेलीविजन इतिहास का सबसे सफल (Successful) शो माना जाता है।


Related Articles

Back to top button