न्यूज़राज्य

गजेंद्र सिंह शेखावत का राहुल गांधी पर तीखा हमला, कहा — ‘अब उनके अपने नेता भी नहीं लेते गंभीरता से’

भाजपा अब राहुल गांधी की बयानबाजी को चुनावी रणनीति का हिस्सा मान रही है और सीधे प्रति-प्रहार की नीति अपनाने के मूड में है।

 

जयपुर (राजस्थान)। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी चुनावी पराजयों का रिकॉर्ड बना चुके हैं, और अब वे बेबुनियाद आरोपों और बयानबाजी के जरिए अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं।

शेखावत ने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को जितनी बार हार का सामना करना पड़ा है, उतनी बार किसी नेता ने नहीं किया। इसके बावजूद वे बार-बार बयानबाजी करते हैं। पहले वे कुछ और कहते थे, फिर EVM पर आरोप लगाए। अब वे उन संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं जिन पर देश की जनता भरोसा करती है।”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का उद्देश्य इन आरोपों के जरिए देश में अविश्वास का माहौल पैदा करना है।

“वे केवल अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।”

पार्टी में भी घट रही स्वीकार्यता: शेखावत
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की पार्टी में घटती स्वीकार्यता का जिक्र करते हुए कहा:

“अब तो उनके अपने नेता भी उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेते। उनकी प्रासंगिकता सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद के चलते बची है। इस तरह की सहानुभूति बटोरने वाली टिप्पणियां अब जनता को प्रभावित नहीं करतीं, क्योंकि देश की जनता उन्हें भली-भांति पहचान चुकी है।”

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कुछ संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में EVM की विश्वसनीयता को लेकर भी बयान दिया था, जिसे भाजपा ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताया है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा अब राहुल गांधी की बयानबाजी को चुनावी रणनीति का हिस्सा मान रही है और सीधे प्रति-प्रहार की नीति अपनाने के मूड में है। विधानसभा चुनावों और 2029 की तैयारी में जुटी पार्टियों के लिए यह राजनीतिक गर्मी और बढ़ाने वाला संकेत है।

 

Related Articles

Back to top button