मनोरंजन

PATHAAN : प्रेस कांफ्रेंस में शाहरुख़ खान ने दिया धार्मिक एकता का मैसेज

पठान फिल्म इतने विवादों के बाद भी काफी अच्छी चल रही है। और पठान अब तक की सबसे ब्लॉबस्टर मूवी रही है। फिल्म ने पहले दिन ही 55 करोड़ की दमदार ओपनिंग की और महज 6 दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख खान और फिल्म की टीम ने पठान फिल्म की रिलीज़ से पहले कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या इंटरव्यू नहीं किया था, पठान के रिलीज़ के बाद अब पहली बार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और सिद्धार्थ आनंद ने प्रेस मीट कर अपनी टीम और जनता को धन्यवाद करते हुए आगे फिल्म को लेकर बात की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पार जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे शाहरुख़ पठान फिल्म के ‘अमर, अकबर, एंथनी ‘ से सबको इंट्रोड्यूस कराते नज़र आ रहे है। इसके ज़रिये शाहरुख़ ने धार्मिक एकता का खूबसूरत मैसेज भी दिया है। शाहरुख़ कहते है की ” ये हैं दीपिका पादुकोण ,ये अमर हैं। मैं शाहरुख खान हूं, मैं अकबर हूं। वो जॉन अब्राहम हैं, वो एंथनी हैं। इन सबसे ही सिनेमा बनता हैं। हमारे बीच किसी तरह का कोई अंतर नहीं हैं।”

आगे शाहरुख़ कहते हैं की हम आप से प्यार करते हैं इसलिए फिल्म बनाते हैं और आपसे प्यार की उम्मीद करते है। हम भूखे हैं प्रेम के, फिल्म कितनी भी कमाई कर ले वो जरूरी नहीं हैं आप सब फिल्म को देखकर खुश होते हो और प्यार देते हैं उससे बड़ा कोई इनाम नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button