खेल

द ग्रेट खली को भाया बिहार, कहा- देशभक्ति का नशा करें

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) यानी वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (World Wrestling Entertainment) के जरिए देश ही नहीं दुनिया भर में भारतीय पहलवानी का परचम लहराने वाले दिलीप सिंह राणा (Dilip Singh Rana) उर्फ द ग्रेट खली भागलपुर के एक निजी विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के युवा को नशा से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा अगर नशा ही करना है, तो आप अपने देश के प्रति देशभक्ति का नशा करें, खेल का नशा करें, जिम जाएं योगा करें। अपने देश का मान बढ़ाएं। नशा करने से सेहत खराब होती है और आपके अभिभावक को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए नशे से दूर रहें।

द ग्रेट खली को बिहार भाया
बिहार को लेकर उन्होंने कहा, बिहार में कई प्रतिभाएं हैं बस उन्हें निखारने की जरूरत है। यहां मजदूर भी सच्ची मजदूरी करते हैं। यहां अनेकों आईएएस और आईपीएस हैं। मुझे बिहार बहुत ही अच्छा लगा।

मैं प्रधानमंत्री से काफी प्रभावित हूं
खली ने अपने राजनीतिक करियर के बारे में बताते हुए कहा, मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित हूं। उनकी देश के प्रति सच्ची नीति मुझे बेहद पसंद है। मैं भारतीय जनता पार्टी के तहत देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहता हूं।

कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar

Related Articles

Back to top button