attack on saif
-
देश
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। गुरुवार की शाम पुलिस ने पहले उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान का बयान दर्ज किया। उसका बद पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। अभिनेता ने पुलिस से साझा किया कि पूरी घटना कब और कैसे हुई। दरहसल, गुरुवार की शाम अभिनेता ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। सैफ ने घटना को याद करते हुए बताया कि वह और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर खान सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर के आया की चीख सुनी। उनकी चीख सुनकर जागने पर सैप और करीना अपने बेटे के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने कथित हमलावर को देखा। अभिनेता ने पुलिस को बताया कि आया एलियामा फिलिप्स डरी हुई थी और चिल्ला रही थीं, जबकि जेह रो रहा था। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में सैफ की मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिनेता पर हमला सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ था और अभिनेता अस्पताल सुबह 4:11 बजे पहुंचे थे यानी हमले के 1 घंटे 41 मिनट बाद। जबकि उनके घर से अस्पताल की दूरी दस से 15 मिनट ही है। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने अभिनेता की गर्दन, पीठ और हाथों पर कई बार चाकू से वार किया। उन्होंने कहा कि घायल होने के बावजूद, अभिनेता ने हमलावर को कमरे के अंदर धकेल दिया, जबकि आया फिलिप्स जेह के साथ भाग गईं और उसे कमरे में बंद कर दिया। जब हमलावर 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में चोरी करने के लिए घुसा था तब सैफ अली खान और उनके परिवार के सदस्य पत्नी करीना कपूर और उनके दो बेटे जेह और तैमूर घर में ही थे। आया के मुताबिक हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट्स आई सामने, पुलिस ने दर्ज किया अभिनेता का बयान
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। गुरुवार की शाम पुलिस…
Read More »