देशन्यूज़

किसानों ने किया दिल्ली कूच का एलान, 17 को एसपी ऑफिस का घेराव करने की तैयारी

शंभू बॉर्डर पर फरवरी से डटे किसानों ने फिर दिल्ली कूच का एलान कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के सदस्य जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वह शंभू बॉर्डर के खुलते ही दिल्ली के लिए कूच कर देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि उनको जंतर मंतर या दिल्ली के रामलीला मैदान में शांति पूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हम ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ कूच करेंगे, क्योंकि गर्मी, सर्दी वे बारिश से बचने के लिए उनके पास एकमात्र विकल्प ट्राली है। उन्होंने कहा कि कूच में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि हमें सामान समेटने में समय लगेगा लेकिन दिल्ली कूच होकर रहेगा। इसी के लिए ही हमने अपना आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने आगे कहा कि अगर रास्ते में कहीं पर भी सरकार की तरफ से उनको रोकने का प्रयास किया गया तो वह वहीं पर धरना शुरू कर देंगे और जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बॉर्डर खोलने के लिए तैयार नहीं हो रही है जबकि हाई कोर्ट की तरफ से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने रास्ता बंद किया हुआ है, हमने नही। हाईकोर्ट के आदेश छह दिन बीतने के बाद भी हरियाणा सरकार की ओर से शंभू बॉर्डर नहीं खोला गया है। हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर आमजन के लिए खोलने का आदेश दिया था। 17 जुलाई को एक सप्ताह का समय पूरा हो जाएगा। साथ ही, किसानों ने शुभकरण की मौत के मामले में एफएसएल की जांच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम करने के लिए शॉटगन का इस्तेमाल दिखाया गया। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि बुधवार को उनकी एसपी ऑफिस का घेराव करने की भी तैयारी है। वह बुधवार को सुबह अनाज मंडी में एकत्रित होंगे और उसके बाद ही एसपी ऑफिस के लिए कूच करेंगे। उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी फैसला लिया है।

शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से किसानों की संख्या बढ़ती देख हरियाणा पुलिस की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ पुलिस ने वज्र वाहन बढ़ा दिए हैं। इन सबके बीच किसानों ने दिल्ली कूच के लिए एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया है।

Related Articles

Back to top button