
इस साल हुए 18वी लोकसभा चुनाव में देश भर से 24 मुस्लिम प्रत्याशी विजयी हुए हैं। ये आंकड़ा पिछली बार के लोकसभा चुनाव की तुलना में कम है। 2019 लोकसभा चुनाव में देशभर से चुने हुए 26 मुस्लिम प्रत्याशी संसद पहुंचे थे।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। इन नतीजों में किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, लोकिन बात अगर गठबंधन की करें तो एनडीए (NDA) के पास बहुमत के नंबर मौजूद हैं। आज एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। इस दौरान नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। वापस हम चुनाव के नतीजों पर बात करते हैं, और समझते हैं कि इन नतीजों में कितने मुस्लिम प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है। साथ ही यह भी जानेंगे प्कि किस दल से कितने मुसलमान सांसद बने हैं।
पिछले तीन लोकसभा चुनावों के अकड़े :
इस साल हुए 18वी लोकसभा चुनाव में देश भर से 24 मुस्लिम प्रत्याशी विजयी हुए हैं। ये आंकड़ा पिछली बार के लोकसभा चुनाव की तुलना में कम है। 2019 के लोकसभा चुनाव में देश भर से 26 मुस्लिम प्रत्याशी चुनकर संसद पहुंचे थे। देखा जा सकता है कि इस बार के आंकड़ों में पिछली बार के मुकाबले दो सांसद कम चुने गए हैं। जी हां, 2014 की तुलना में इस बार एक मुस्लिम सांसद की बढ़ोतरी जरूर हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 23 मुस्लिम प्रत्याशी जीतकर सांसद बने थे।