मनोरंजन

Happy Birthday Jimmy Shergill: शानदार एक्टिंग और दमदार लुक से जीता लोगों का दिल, फिर भी अंडररेटेड एक्टर क्यों?

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘माचिस’ (Maachis) से अपना डेब्यू करने वाले एक्टर जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने पहली फिल्म में ही जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। उन्हें शुरुआती दिनों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कॉपी कहा जाता था। जिम्मी शेरगिल हिंदी के साथ-साथ पंजाबी सिनेमा में भी एक्टिव हैं। उन्हें आपने कई पंजाबी फिल्मों में देखा भी होगा।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर में तीन दिसंबर 1970 को जन्मे जिमी शेरगिल का असली नाम जसजीत सिंह शेरगिल (Jasjit Singh Shergill) है। जब छोटी सी उम्र में एक्टर बनने का सपना लेकर वह मुंबई आए, तो किस्मत ने भी उनका साथ दिया और माचिस फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसे फेमस स्टार्स के साथ फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) में काम करने का मौका मिला। लोगों को उनकी एक्टिंग में एक अलग अंदाज देखने को मिलता है। इसी वजह से जिमी को ‘अंडररेटेड एक्टर’ भी कहा जाता है।

इन फिल्मों में किया है काम
जिमी ने मोहब्बतें (Mohabbatein), मेरे यार की शादी है (Mere Yaar Ki Shaadi Hai), मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munnabhai MBBS), ए वेडनसडे (A Wednesday), तनु वेड्स मन्नु सीरीज (Tanu Weds Mannu Series), बुलेट राजा (Bullett Raja), फगली (Fugly) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। इसके बावजूद भी यह कहना गलत नहीं होगा, कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इस शानदार एक्टर की क्षमता का पता लगाने में फेल रही है।

Related Articles

Back to top button