
कश्मीर फाइल्स के बाद फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री अब एक और धुआंधार कंसेप्ट लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं जिसका नाम है ‘दिल्ली फाइल्स’. इसका टीजर जारी किया गया जहां मिथुन चक्रवर्ती हैरान-परेशान से अपनी बात कहते नजर आ रहे हैं। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए काफी लोकप्रिय हासिल हुई। घाटी के नरसंहार के मंजर को उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया था। इस फिल्म को देखने के बाद लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे। इसी तरह की सच्ची घटना के इतिहास के पन्ने को पलटने की जिम्मेदारी विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर से उठाई है और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के जरिए वह इसे पेश करने वाले हैं।
आपको बता डा की मेकर्स ने फिल्म का टीज़र [26 जनवरी] गणतंत्र दिवस यानि कल के दिन रिलीज किया है। वहीं, विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा प्रस्तुत है ‘दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ के निर्माताओं की ओर से भारत के संविधान को सम्मान। इस स्वतंत्रता दिवस पर एक महाकाव्य अनकही कहानी का गवाह बनें. दुनिया भर में रिलीज होगी।
फैंस जमकर कर रहे टीजर की तारीफ
फिल्म के टीजर में मिथुन चक्रवर्ती नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर काफी शानदार है और फैंस इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। मिथुन के इंटेंस लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म भारत के इतहासिक, राजनितिक और समाज पर जरूरी सवाल उठाएगी।
नए लुक में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती
फिल्म के टीजर में मिथुन चक्रवर्ती नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। टीजर में वो एक सुनसान कॉरिडोर में भारतीय संविधान की कुछ लाइनों को बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये लुक काफी टफ है। एक्टर सफेद दाढ़ी, चेहरे पर झुर्रियां और पुराने कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं।
जानिए फिल्म कब होगी रिलीज?
फिल्म 5 अगस्त 2025 को द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ नुपम खेर, पल्लवी जोशी,गोविंद नामदेव और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। लेकिन अब देखना ये दिलचस्प होगा कि द कश्मीर फाइल्स की तरह इस मूवी को भी सफलता मिलती है या नहीं।