टी 20 टीम से कोहली फिर बाहर, आराम या विदाई

भारतीय टीम (India Team) अभी श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज (One Day Series) खेल रही है। इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है। बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं मिली है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी यह दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में अब फैंस के सवाल उठने लगे हैं कि क्या इन दोनों सीनियर्स की टी-20 (T20) फॉर्मेट से विदाई हो गई है या सिर्फ आराम के तौर पर इन्हें ब्रेक दिया गया है।