देशन्यूज़

छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान, भारतीय रेलवे चलाएगा 283 नई ट्रेनें

दिवाली और छठ पूजा के लिए दूसरे राज्यों में रहने वाले उत्तर भारतीय नवंबर के महीने में अपने घर जाते हैं। इतनी भारी संख्या में लोगों के सफर करने के कारण ट्रेनों में टिकट का मिल पाना मुश्किल हो जाता है। ट्रेन के जनरल कैटेगरी के डिब्बों में तो खड़े होने की भी जगह नहीं होती है।जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब इसी समस्या का हल निकालने के लिए भारतीय रेलवे ने छठ पर सैकड़ों ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। छठ के मौके पर भारतीय रेलवे 283 नई ट्रेन चलाएगा। रेलवे बोर्ड ने कहा ये ट्रेन चार हजार से ज्यादा चक्कर लगाएंगी जिससे छठ के मौके पर लोग आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकें। रेलवे ने इससे पहले दिवाली पर भी स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही थी।


रेल मंत्रालय ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि छठ पूजा के मौके पर चलाने वाली 283 रेलगाड़ियां कुल 4480 चक्कर लगाएंगी। ये ट्रेन दिल्ली-पटना, दिल्ली-माता वैष्णो देवी धाम कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहारा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा-नहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई और हावड़ा-रक्सौल जैसे अहम रूट चलाई जाएंगी.

Related Articles

Back to top button