चुनाव

Haryana Panchayat Election 2022: पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, बीजेपी को जोर का झटका

हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) के रविवार को नतीजे घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवारों ने जिला परिषदों की कई सीटों पर जीत हासिल की। एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने कहा, कि सभी निर्वाचित उम्मीदवारों के नामों की अधिसूचना 30 नवंबर से पहले जारी की जाएगी। पार्टी के एक नेता के मुताबिक, बीजेपी ने अंबाला, यमुनानगर और गुरुग्राम सहित सात जिलों में जिला परिषद की 102 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की। हालांकि, पार्टी को पंचकूला में झटका लगा, यहां उन्हें जिला परिषदों की 10 सीटें गंवानी पड़ीं।

इस पंचायत चुनाव में सूबे की कुल 411 सीटों में से 350 पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं। ये तब है जब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) और आम आदमी पार्टी जैसे दलों ने अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन मतदाताओं ने बड़े-बड़े राजनीतिक दलों की जगह निर्दलीय उम्मीदवारों पर अधिक भरोसा किया।

इसमें बीजेपी 411 में से महज 22 सीटें ही जीत सकी और आईएनएलडी को 13 सीट पर जीत मिली। पंचायत चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने 15 सीटों पर विजय प्राप्त की। अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र समेत सात जिलों में बीजेपी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे गलत उम्मीदवार चयन, खराब चुनाव प्रचार, किसानों से जुड़े मुद्दे के साथ ही त्रिकोणीय मुकाबले को वजह बताया गया हैं।

बीजेपी नेताओं ने कहा, कि गठबंधन सहयोगी दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने भी खेल खराब किया। जेजेपी के कई बागी नेताओं ने या तो खुद चुनाव लड़ा या फिर किसी दूसरे उम्मीदवार का समर्थन किया। जिसकी वजह से चुनाव के नतीजों पर नकारात्मक असर पड़ा। बीजेपी को जेजेपी का जिला परिषद चुनाव न लड़ने का फैसला भी महंगा पड़ा। कुरुक्षेत्र में भारी-भरकम धनराशि वाली विकास योजनाएं भी बीजेपी का साथ नहीं दे पाई।

पंचायत चुनावों में आप (AAP) अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रही। उसने सिरसा, अंबाला, यमुनानगर और जींद समेत कुछ जिलों में जिला परिषद की 15 सीटों पर जीत दर्ज की है। आप ने जिला परिषद की लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें से उसने 15 सीटों पर जीत दर्ज कराई है।

इनेलो ने जिला परिषद की 72 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें उसने 14 सीटों पर जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button