देश

Corona Protocol: मनसुख ने लिखी राहुल को चिट्ठी, कहा-देशहित में रद्द करें भारत जोड़ो यात्रा

चीन (China) में जिस कदर कोरोना फैल रहा है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ दिनों बाद ही यह प्रकोप भारत में भी देखने को मिल सकता है। लेकिन, ऐसे समय में भी देश के नेता राजनीति करने में ही लगे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बहाने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाए। तो कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार किया है। अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक बार फिर बयानबाजी का युद्ध शुरू हो गया है।

देशहित में रद्द करें भारत जोड़ो यात्रा
मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा, कि राजस्थान (Rajasthan) में चल रही “भारत जोड़ो यात्रा” में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो। मास्क (Mask) और सैनिटाइजर (Sanitizer) का इस्तेमाल कराया जाए। यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटेड लोग ही हिस्सा लें। यात्रा में जुड़ने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। आगे उन्होंने कहा, अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है, तो देश को बचाने के लिए “भारत जोड़ो यात्रा” को देशहित में स्थगित कर दें।

कांग्रेस का पलटवार
मनसुख मंडाविया ने कहा, कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा रद्द कर देनी चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से कोरोना के प्रोटोकॉल का सही से पालन नहीं किया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये बयान दिया वहीं कांग्रेस ने तुरंत इस पर हमलावर रुख ले लिया। कांग्रेस ने कहा, कि बीजेपी कर्नाटक में यात्रा निकाल रही है। क्या स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने उन्हें चिट्ठी भेजी है? कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, कि आप कोविड प्रोटोकॉल्स का ऐलान करें। हम उन्हें फॉलो जरूर करेंगे। लेकिन सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों,सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही क्यों और सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का ही नाम क्यों लिया गया?

बता दें कि लाइमलाइट में रहने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। ये यात्रा फरवरी की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में जाकर थमेगी। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), तेलंगाना (Telangana), महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब हरियाणा (Haryana) लेकर पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button