देशन्यूज़राज्य

अब मोहल्ला क्लिनिक का भी बदला जायेगा नाम, क्या होगा ‘आरोग्य मंदिर’

27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सत्ता में आ गई है। हालांकि, अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली की जनता जल्द ही कई बड़े बदलाव देखने वाली है। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति पर रिपोर्ट मांगेगी और यह जांच करेगी कि क्या इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिक में हो रही स्वास्थ्य सेवाओं और भ्रष्टाचार के आरोपों की भी समीक्षा होगी। आपको बता दे की दिल्ली में भाजपा मोहल्ला क्लिनिक को [Ayushman Arogya Mandir] आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदलने जा रही है।

महोल्ला क्लिनिक पर पहले से लग चुके है आरोप

जनवरी में, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में कथित फर्जी डायग्नोस्टिक टेस्ट के मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे। आरोप है कि ये टेस्ट निजी लैब्स को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए गए थे। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विभिन्न गैर-संचारी रोगों NCDs की स्क्रीनिंग की जाती है, जिसमें सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर की जांच शामिल है। 31 जनवरी 2025 तक पूरे भारत में 1,76,141 आयुष्मान आरोग्य मंदिर चालू हो चुके हैं।

साथ ही आपको बता दे की, सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना AB-PMJAY की स्थिति की भी जांच करेगी। इस योजना के तहत 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। अगर मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाता है, तो उन्हें योजना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

 

Related Articles

Back to top button