गज़ब न्यूज़

Uttar Pradesh: बंदर ने दो महीने के बच्चे को छत से फेंका, बच्चे की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक घर में अचानक कही से बंदरों (Monkey) का एक झुंड लड़ते हुए आ पंहुचा। बंदरों को देख कर घर के लोगों ने उन्हें भगाने की कोशिश की। इसी बीच झुंड मे से एक बंदर ने दो माह के नवजात शिशु को उठा लिया। परिवारजनों को कुछ समझ आता इससे पहले ही बंदर ने बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया इसके तुरंत बाद ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिए बिना ही बच्चे का अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बांदा जिले के छापर गांव की है। यहाँ विश्वशर वर्मा अपने परिवार के साथ रहते है। दो महीने पहले इन्हें एक बेटा हुआ था। रोज की तरह उनकी पत्नी बच्चे को आंगन में सुला कर अपने घर का काम निपटा रही थी। इतने में बंदरो का एक झुंड घर में आ पंहुचा। परिवार के लोग बंदरों को भगाने की कोशिश करने लगे। उसमे से एक बंदर ने आँगन में सोये हुए बच्चे को उठाया और सीढ़ी के रास्ते उसे छत की तरफ ले गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनते ही परिवार वालो ने बच्चे को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई, किन्तु बंदर ने तब तक बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चे को लेकर परिवार वाले अस्पताल (Hospital) पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बिना किसी क़ानूनी कार्यवाही के बच्चे का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इससे पूरे गांव में मातम छा गया है। इसी के साथ ग्रामीणों में वन विभाग अधिकारियों को लेकर भारी आक्रोश दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button