राजा रघुवंशी मौत मामले में इंदौर पुलिस का बयान: शिलांग पुलिस की मांगी गई थी मदद, 4 आरोपी गिरफ्तार
7 जून से शिलांग पुलिस की टीम इंदौर में मौजूद थी। फिलहाल वे वापस शिलांग लौट चुके हैं।

इंदौर। राजा रघुवंशी मौत मामले को लेकर इंदौर एडीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस केस में शिलांग पुलिस द्वारा इंदौर पुलिस से सहायता मांगी गई थी और उसी के तहत कार्यवाही की गई है।
एडीसीपी दंडोतिया ने बताया, “7 जून से शिलांग पुलिस की टीम इंदौर में मौजूद थी। फिलहाल वे वापस शिलांग लौट चुके हैं। इंदौर से संबंधित चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिलांग पुलिस ने अब तक इंदौर क्राइम ब्रांच को किसी भी अतिरिक्त इनपुट की जानकारी नहीं दी है, और इस मामले में फिलहाल और किसी नए नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
दंडोतिया ने आगे कहा, “अगर भविष्य में शिलांग पुलिस द्वारा कोई और जानकारी साझा की जाती है या मदद मांगी जाती है, तो इंदौर पुलिस पूरी तरह से सहयोग करेगी।”
इस बयान के साथ इंदौर पुलिस ने मामले की वर्तमान स्थिति को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब सबकी निगाहें शिलांग पुलिस की आगे की कार्रवाई और जांच पर टिकी हैं कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में आगे क्या नए खुलासे होते हैं।