भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्तिथी, रक्षा मंत्रालय की बैठक आज

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्तिथी बनी हुई है। सरहदी राज्यों में लगातार पाकिस्तान की ओर से हमले किए जा रहे है। वही दूसरी ओर भारत इन सभी मिसाइल और ड्रोन का लगातार मोहतोड़ जवाब दे रहा है। वही इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में आज (10 मई) को समीक्षा बैठक करने वाले है। जिसमे तीनो सेनाओ के प्रमुख मजूद होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीतियों पर विचार करना है।
आपको बता दे की इसे पहले भरत ने पाकिस्तान बता दें कि इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।
क्या था पाकिस्तान का प्लान?
पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत से ‘फतह-2’ मिसाइल लॉन्च की, जिसका अनुमानित लक्ष्य दिल्ली-NCR क्षेत्र था। ‘फतह-2’ एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 300-350 किमी तक मार कर सकती है। यह मिसाइल अक्सर पाकिस्तान की रणनीतिक जवाबी क्षमता का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन इस बार यह सीधा हमला प्रतीत हुआ, जिसे भारत ने गंभीरता से लिया। भारत ने इस हमले को सीमा पार से किया गया सैन्य आक्रोश मानते हुए तुरंत कार्रवाई की. जवाबी कदम में भारत के एयर डिफेंस नेटवर्क ने मिसाइल को रास्ते में ही इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरिदके और अन्य स्थानों पर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।